Thursday 30 October 2014

Rajasthan PHED Recruitment 2014

Rajasthan PHED Recruitment 2014




Rajasthan PHED Recruitment 2014 – Apply Online for 824 Junior Engineer Posts: Rajasthan Public Health Engineering Department, Jaipur has announced notification for the recruitment of 824 Junior Engineer Vacancies. Eligible candidates apply through online from 27-10-2014 to 27-11-2014 till 11:59 PM. For more details regarding age limit, educational qualifications, selections and how to apply are given below….

Rajasthan PHED Vacancy Details:

Total No.of Posts: 824

Name of the Post:

1. Junior Engineer (Degree) Civil: 263 posts

2. Junior Engineer (Diploma) Civil: 355 posts

3. Junior Engineer (Degree) Mechanical/ Electrical: 92 posts

4. Junior Engineer (Diploma) Mechanical/ Electrical: 114 posts

Age Limit: Candidate age should be between 18 to 35 years as on 01-01-2015. Age Relaxation is applicable as per rules.

Educational Qualification: Candidate should possess Degree in Civil Engineering for .No.1 post, Diploma in Civil Engineering for S.No.2 post, Degree in Mechanical/ Electrical Engineering for S.No.3 post, Diploma in Mechanical/ Electrical Engineering for S.No.4 post, all the candidates must have knowledge of hindi writing in devanagari script & rajasthan culture.



Selection Process: Selection will be based on Merit & Written test.


Exam Fee: Candidates has to pay Rs.1500/- for GEN/ OBC (Creamy layer) & Rs.750/- for OBC (Non Creamy layer)/ Special BC candidates of Rajasthan, Rs.375/- for all Special & ST/ SC candidates of Rajasthan, Rs.20/- application fee + Rs.10/- Service charges for all categories through E-Mitra or CSC (Common Service Centre).
How to Apply: Interested candidates apply through online website www.jenexamphed.rajasthan.gov.in from 27-10-2014 to 27-11-2014 till 11:59 PM.


Important Instructions for Online Application:


1. Log on to the website the online www.jenexamphed.rajasthan.gov.in applying process.

2. Read the instructions carefully and then start the filling of application form by clicking on the next button.

3. Candidates have to fill the application form within 30 Minutes. Otherwise the session will be closed.

4. Fill all the fields otherwise it will not proceed.

5. Fill the application fee details as per their category and educational details and reproduce Security Key.

6. Next upload the file containing image of photo, DD, Signature in prescribed manner.

7. After completion candidate can click on preview button and lock. By Clicking Once on Lock changes are not possible.

8. After submission of online application candidates have to note the Registration Number.



Important Dates:

Starting Date for Submission of Online Application & Payment of Fee: 27-10-2014.

Closing Date for Payment of Fee: 26-11-2014 till 06:00 PM.

Closing Date for Submission of Online Application: 27-11-2014 till 11:59 PM.

Date of downloading Hall Tickets: 10-01-2015.

Date & Time of Written Test: 25-01-2015 (Sunday) at 10:00 am to 12:00 pm.

For more details regarding age, qualifications, selections and other information click on the below given link….







Rajasthan Police Result 2014

Rajasthan Police Result 2014 for Constable Written Exam


Rajasthan police constable result 2014 for written exam held on 01st June 2014 constable recruitment written test result Rajasthan police result update/ news/ information Physical exam (PET) date/ schedule Rajasthan police result

Rajasthan Police Constable Result 2014


GOOD NEWS: Some Districts Written Exam (01.06.2014) Result of Rajasthan Police Constable Recruitment 2013 Has been Declared on 28.10.2014 and Remaining Districts Result Will be Declared as per Schedule….. For Check Result Please Follow Given Below Result Link……………….

Rajasthan Police 12178 Constable Recruitment 2013-14 Physical Efficiency Test/ Physical Standard Test (PET/PST) will Start from First Week of November 2014 (Tentative) for Qualified candidates in Written Exam…..and Written Exam Result may be Declare in Last week of October 2014. Please Visit Here Regularly to get Latest Updates of Result Declaration.

Directorate of Police, Rajasthan, Jaipur Constable Recruitment 2013- 2014 Written Examination Result of Some Districts Has been Announced on 28th October 2014 and Remaining Districts Result and Cut Off Marks/ Merit will be Declared Shortly. For Check latest Information/ Updates please Check Here Regularly. for any kind of information’s. Please keep Patience and check Update time to tim

Tuesday 21 October 2014

Latest Current Affairs

BJP won in Haryana and emerged as the largest party in Maharashtra, newsandviewsonline.com
Bharatiya Janta Party (BJP) won the state assembly elections of Haryana, which were held on 15 October 2014.  BJP by securing 47 seats emerged as the largest party, with clear majority.
  • Indian National Lok Dal (INLD ) won in  19 seats and Indian National Congress in 15 seats
  • The elections were held for total 90 seats on 15 October 2014
  • In Maharashtra BJP won in  122 seats and emerged as the largest party.
  • The elections were held on 15 October 2014 for total 288 seats.
Shiv Sena won in 63 seats, Indian National Congress : 42 seats and Nationalist Congress Party (NCP) : 41 seats.


Government has launched a new air quality index
Government has launched a new air quality index, newsandviewsonline.com
Government of India has launched a new air quality index to help citizens understand complex pollution data and its implications for their health.
  • The programme, to be implemented by the Central Pollution Control Board, will enable it to disseminate information on air quality in simple terms.
  • The national index will measure air pollution on eight parameters - PM10 (Particulate matter up to 10 micrometers in size), PM2.5, nitrogen dioxide, sulphur dioxide, carbon monoxide, ozone, ammonia and lead. All these pollutants will be measured for 24 hours.
  • According to Who United Nations agency, Air pollution killed about seven million people in 2012, making it the world's single biggest environmental health risk.

Saturday 18 October 2014

राजस्थान के लोकदेवता

मारवाड़ के पंच वीर –

1. रामदेवजी

2. पाबूजी

3. हड़बूजी

4. मेहाजी मांगलिया

5. गोगाजी

1. रामदेवजी
  • उपनाम – रामसापीर, रूणेचा के धणी, बाबा रामदेव
  • जन्म – उडूकासमीर (बाड़मेर), 1405 ई. भादवा
  • पिता – अजमाल जी तँवर (रूणेचा के ठाकुर)
  • माता – मैणादे
  • पत्नी – नेतलदे
  • घोड़े का नाम – लीला इसीलिए इन्हें लाली रा असवार कहते हैं।
  • गुरू – बालीनाथ या बालकनाथ
  • विशेषताएँ – भैरव नामक राक्षस को मारा तथा पोकरण कस्बे को बसाया, कामडि़या पंथ की स्थापना की, अछूत मेघवाल जाति की डालीबाई को बहिन माना, मुस्लिम रामसापीर की तरह पूजते हैं।
  • नेजा – रामदेवजी के मन्दिर की पंचरंगी ध्वजा।
  • जम्मा – रामदेवजी का जागरण।
  • चैबीस बाणियाँ – रामदेवजी की रचना।
  • रिखिया – रामदेवजी के मेघवाल भक्त।
  • रूणेचा में रामदेवजी की समाधि पर प्रतिवर्ष भाद्र पद शुक्ला द्वितीया से एकादशी तक विशाल मेला भरता है। यह राजस्थान में साम्प्रदायिक सद्भाव का प्रतीक है। यहाँ कामड़ जाति की महिलाएँ तेरहताली का नृत्य करती है।
  • रामदेवजी के प्रमुख मन्दिर – रामदेवरा – जैसलमेर
  • बराडियाँ खुर्द – अजमेर
  • सुरताखेड़ा – चित्तौड़गढ
  • छोटा रामदेवरा – गुजरात
2. पाबूजी -
  • जन्म – कोलू (फलौरी, जोधपुर)
  • पिता का नाम – धांधलजी राठौड़
  • माता का नाम – कमलादे
  • पत्नी – सुप्यारदे
  • घोड़ी – केसर – कलमी
  • पाबू प्रकाश की रचना मोड़शी आशियां ने की।
  • लक्ष्मण का अवतार माने जाते हैं। देवल चारणी की गायों को छुड़ाने हेतु बहनोई जी दराव खींची से युद्ध किया।
  • ऊँटों के देवता, प्लेग रक्षक देवता के रूप में पूजे जाते हैं।
  • भाला लिए अश्वारोही के रूप में पूज्य/प्रतिवर्ष चैत्र अमावस्या को कोलू में मेला भरता है।
  • इनकी फड़ का वाचन भील जाति के नायक भोपे करते हैं|
3. गोगाजी
उपनाम – सपोर्ं के देवता, गोगा चव्हाण, गोगा बप्पा।
जन्म – ददरेवा (चूरू) में चौहान वंश में।
पिता – जेवर सिंह चौहान
माता – बादल दे।
पत्नी – केमलदे
  • मानसून की पहली वर्षा पर गोगा राखड़ी (नौ गांठो) को हल व किसान के बाँधा जाता है।
  • महमूद गजनवी के युद्ध किया तथा जाहिर पीर के रूप में प्रसिद्ध हुए।
  • समाधि गोगामेड़ी (शशिमेढी) नोहर तहसील हनुमानगढ़ में है। यहाँ भादप्रद कृष्ण नवमी (गोगानवमी) पर प्रतिवर्ष मेला भरता है।
  • ददरेवा (चूरू) में धडमेडी है।
  • समाधि पर बिसिमल्लाह एवं ओम अंकित है।
  • सवारी – नीली घोडी।
  • गोगाजी की लोल्डी (तीसरा मनिदर) साँचौर (जालौर) में है।
  • सर्प दंश पर इनकी पूजा की जाती है तथा तोरण (विवाह का) इनके थान पर चढ़ाया जाता है।
  • अपने मौसेरे भार्इयों अरजण व सुर्जन से गायों को छुड़ातें हुए वीरगति को प्राप्त हुए।
  • हड़बूजी – भूंडेल (नागौर) शासक मेहाजी साँखला के पुत्र थे।
  • राव जोधा के समकालीन थे।
  • बेगटी गाँव (फलौदी, जोधपुर) में इनका प्रमुख मंदिर है जहाँ इनकी गाड़ी की पूजा की जाती है।
  • रामदेवजी के मौसेरे भार्इ थे।
  • पुजारी – साँखला राजपूत
  • गुरू – बालीनाथ (बालकनाथ)
  • शकुन शास्त्र के ज्ञाता थे।
5. मेहाजी मांगलिया – मांगलिया राजपूतों के इष्ट देव।
प्रमुख मनिदर – वापिणी (ओसियाँ, जोधपुर) यहाँ प्रतिवर्ष भाद्रपद कृष्ण अष्टमी (जन्माष्टमी) को मेला भरता है।
घोडा – किरड़ काबरा।
जैसलमेर के राणंग देव भाटी से युद्ध करते हुए वीरगति को प्राप्त।
इनकी पूजा करने वाले भोपों की वंश वृद्धि नहीं होती है। अत: वे वंश की वृद्धि गोद लेकर करते हैं।
6. तेजाजी – उपनाम – परम गौ रक्षक एवं गायों के मुकितदाता
कृषि कायोर्ं के उपकारक देवता, काला एवं बाला के देवता।
जन्म – खड़नाल (नागौर), जाट समुदाय में (नाग वंशीय)
पिता – ताहड़ जी जाट
माता – राजकुँवर
पत्नी – पेमल दे
लाíा व हीरा गूजरी की गायों को मेरों से छुडाते हुए संघर्ष में प्राणोत्सर्ग।
सुरसुरा (अजमेर) में इन्हें सर्पदंश हुआ था।
घोड़ी – लीलण।
पूजारी भोपे – घोड़ला कहे जाते हैं।
ब्यावर के तेजा चौक में प्रतिवर्ष भादवा सुदी दशमी को मेला भरता है।
राजस्थान का सबसे बड़ा पशु मेला वीर तेजाजी पशु मेला प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्ल दशमी से पूर्णिमा तक परबतसर (नागौर) में राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है।
सर्वाधिक पूज्य – अजमेर जिले में।
7. देवनारायणजी
- उपनाम – देवजी, ऊदल जी।
जन्म का नाम – उदय सिंह
जन्म – गोठाँ दड़ावताँ (आसीन्द, भीलवाड़ा)
पिता – सवार्इ भोज (नागवंशीय गुर्जर बगड़ावत)
माता – सेडू खटाणी।
पत्नी – पीपलदे।
मूल मनिदर – आसीन्द में है। अन्य प्रमुख मनिदर – देवधाम जोधपुरिया (टोंक), देवमाली (अजमेर) तथा देव डूंगरी (चित्तौड़) ये चारों मनिदर चार धाम कहलाते हैं।
गुर्जरों के इष्ट देवता हैं। इनका मनिदर देवरा कहलाता है।
घोड़ा – लीलागर।
विष्णु के अवतार माने जाते हैं।
प्रमुख मेला प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्ल दशमी को देवधाम जोधपुरिया में भरता है।
8. मल्लीनाथ जी -
जन्म – मारवाड़ में (मालाणी परगने का नाम इन्हीं के नाम पर रखा गया।
माता – जाणी दे।
पिता – राव तीड़ा (मारवाड़ के शासक)
पत्नी – रूपा दें
ये निगर्ुण एवं निराकार र्इश्वर में विश्वास रखते थे।
प्रमुख मनिदर – तिलवाड़ा (बाड़मेर) में है। यहाँ चैत्र माह में मल्लीनाथ पशु मेला भरता है।
इन्होंने निजामुíीन को पराजित किया था।
9. तल्लीनाथ जी -
मारवाड़ के वीरमदेव राठौड़ के पुत्र थे। गुरू जालधंर नाथ ने तल्लीनाथ नाम दिया। मूल नाम – गाँगदेव राठौड़ था। जालौर के पाँचोड़ा गाँव में पंचमुख पहाड़ पर इनकी अश्वारोही मूर्ति है। यह क्षेत्र ओरण कहलाता है। यहाँ से कोर्इ भी पेड़-पौधे नहीं काटता। इन्हें प्रकृति प्रेमी देवता के रूप में पूजा जाता है। 10. वीर कल्लाजी – जन्म – मेड़ता परगने में। मीरा बार्इ के भतीजे थे।
केहर, कल्याण, कमधज, योगी, बाल ब्रह्राचारी तथा चार हाथों वाले देवता के रूप में पूज्य।
शेषनाग के अवतार माने जाते हैं।
अकबर से युद्ध किया था तथा वीरगति को प्राप्त।
गुरू – जालन्धरनाथ थे।
बाँसवाड़ा जिले में अत्यधिक मान्यता है।
इनकी सिद्ध पीठ – रानेला में हैं।
इन्हें जड़ी-बूटी द्वारा असाध्य रोगों के इलाज का ज्ञान था।
10. वीर बिग्गाजी -
जन्म – जांगल प्रदेश (वर्तमान बीकानेर)
पिता – राव महन
माता – सुल्तानी देवी
जाखड़ जाटों के लोकदेवता तथा कुल देवता।
मुसिलम लुटेरों से गौरक्षार्थ प्राणोत्सर्ग
11. देव बाबा -
मेवात (पूर्वी क्षेत्र) में ग्वालों के देवता के रूप में प्रसिद्ध।
पशु चिकित्सा शास्त्र में निपुण थे।
प्रमुख मनिदर – नंगला जहाज (भरतपुर) में भाद्रपद में तथा चैत्र में मेला।
12. हरिराम बाबा -
जन्म – झोरड़ा (नागौर), प्रमुख मनिदर भी यहीं हैं।
बजरंग बली के भक्त थे।
पिता – रामनारायण
माता – चनणी देवी
इनके मनिदर में साँप की बाम्बी की पूजा की जाती है।
14. झरड़ाजी (रूपनाथजी) -
पाबूजी के बड़े भार्इ बूढ़ोजी के पुत्र थे। इन्होंने अपने पिता व चाचा के हत्यारे खींची को मारा।
इन्हें हिमाचल प्रदेश में बाबा बालकनाथ के रूप में पूजा जाता है।
इनको रूपनाथ तथा बूढ़ो झरड़ा भी कहते हैं।
कोलू (जोधपुर) तथा सिंमूदड़ा (बीकानेर) में इनके मनिदर है।
15. मामाजी (मामादेव) -
राजस्थान में जब कोर्इ राजपूत योद्धा लोक कल्याणकारी कार्य हेतु वीरगति को प्राप्त होता था तो उस विशेष योद्धा (मामाजी) के रूप में पूजा जाता है।
पशिचम राज. में ऐसे अनेक मामाजी हैं जैसे – धोणेरी वीर, बाण्डी वाले मामाजी, सोनगरा मामाजी आदि।
इन्हें बरसात का देवता भी माना जाता है।
इनकी मूर्तियां जालौर के कुम्हार बनाते हैं, जिन्हें मामाजी के घोड़े कहते हैं।
16. भूरिया बाबा (गौतमेश्वर) -
राज्य के दक्षिण-पशिचम गोंडवाड क्षेत्र में मीणा जनजाति के आराध्य देव हैं। इनका मनिदर पोसालियां (सिरोही) में जवार्इ नदी के किनारे हैं।
17. बाबा झुँझार जी – जन्म – इमलोहा (सीकर) राजपूत परिवार में स्यालोदड़ा में रामनवमी पर मेला भरता है। मुसिलमों से गौरक्षार्थ बलिदान।
18. पनराज जी – जन्म – नगा (जैसलमेर) पनराजसर में मेला भरता है। गौरक्षार्थ बलिदान।
19. फत्ताजी – सांथू (जालौर) में जन्म। प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्ल नवमी को मेला।
20. इलोजी – होलिका के प्रेमी, मारवाड़ में अत्यधिक पूज्य। अविवाहित लोगों द्वारा पूजने पर विवाह हो जाता है।
21. आलमजी – बाड़मेर के मालाणी परगने में पूज्य। डागी नामक टीला आलमजी का धोरा कहलाता है। यहाँ भाद्रपद शुक्ल द्वितीया को मेला भरता है।
22. डूंगजी – जवारजी – शेखावाटी क्षेत्र के देशभक्त लोकदेवता।
23. भोमिया जी – भूमिरक्षक देवता के रूप में पूज्य।
24. केसरिया कुँवर जी – गोगाजी के पुत्र, सर्प देवता के रूप में पूज्य।